राजवेश- द रॉयल क्लोदिंग की पहली वर्षगांठ पर कई ऑफर विशेष

विशेष संवाददाता जयपुर। शहर के बड़ी चौपड़ जौहरी बाजार स्थित राजवेश शोरूम अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर डबल धमाका ऑफर का आयोजन कर है। राजपूती पोशाक में अपनी खास पहचान रखने गुलाब चंद नारनौली पिछले साल राजवेश के से अपने शोरूम की शुरुआत की थी। अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर राजवेश की ओर से पांच हजार रुपए तक की खरीद पर करीब 3000 तक के उपहार दिए जा रहे हैं जिनमे हीटर, मिक्सर ग्राइंडर, लेगिंग्स खास हैं। राजवेश के रमेश नारनोली ने बताया की फेस्टिव सीजन को देखते हुए राजवेश अपने ग्राहकों को डबल फायदे का ऑफर दे रहा है। हमारा उद्देश्य सिर्फ ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाना है। ये ऑफर पारम्परिक राजपूती ड्रेस के साथ बनारसी साड़ी, कांजीवरम, सिल्क, शिफॉन, लहंगा चुन्नी, गाउन्स, रजवाड़ी फैशन जूलरी शामिल हैं। शोरूम विजिट करने वाले प्रत्येक ग्राहक लिए ओला और उबेर की राइड फी दी जा रही है।